देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को इस्रायली दूतावास के बाहर हुए बम धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया । अब उनकी जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रैली को संबोधित करेंगी । इस रैली में राजीव बनर्जी सहित पांच नेता भी शामिल होंगे जो तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) छोड़कर पार्टी में आ गए हैं । इन नेताओं ने शनिवार को दिल्ली आकर अमित शाह से मुलाकात की थी ।
डुमुरजला की यह रैली राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है , क्योंकि इस रैली में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता बीजेपी में शामिल होंगे . बता दें कि शनिवार की पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी सहित टीएमसी के छह नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं . ये नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थिति में कोलकाता की सभा में बीजेपी में शामिल होने वाले थे , लेकिन अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द होने के कारण उन्हें चार्टड प्लेन से दिल्ली ले जाया गया था . शनिवार की रात को अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए थे . राजीव बनर्जी , एमएलए बैशाली डालमिया , रथीन चक्रवर्ती सहित बीजेपी में शामिल हुए नेता इस सभा में उपस्थित रहेंगे .
