प्रवासी भारतीय दिवस आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया जाएगा । कल नई दिल्ली में संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय है – आत्मनिर्भर भारत में योगदान । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उदघाटन करेंगे ।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी आयोजन में मुख्य भाषण देंगे । उद्घाटन सत्र के बाद दो पूर्ण अधिवेशन होंगे । पहले सत्र में आत्मनिर्भर भारत में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर विदेश मंत्री और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री का संबोधन होगा जबकि दूसरे सत्र में कोरोना काल के बाद की चुनौतियों – जैसे स्वास्थ्य , अर्थव्यवस्था , सामाजिक और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के परिदृश्य में स्वास्थ्य मंत्री तथा विदेश राज्यमंत्री का संबोधन होगा ।
अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि समापन सत्र में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सम्मेलन को संबोधित करेंगे । सम्मेलन में 2020-21 के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार विजेताओं के नामों की भी घोषणा की जाएगी । प्रवक्ता ने बताया कि युवा प्रवासी भारतीय दिवस आज वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया जिसका विषय था – भारत और भारतीय समुदाय के सफल युवाओं को एक साथ लाना । इस सम्मेलन की विशेष अतिथि न्यूजीलैंड की सामुदायिक और स्वैच्छिक क्षेत्र मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन थीं ।
