प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बाढ़ ने जमकर कहर ढाया हुआ है जीवनदायिनी गंगा अपने उफान पर है , उत्तर प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ने से राज्य इन दिनों भीषण बाढ़ के कहर का सामना कर रहे हैं। एनडीआरएफ के अलावा देश की सेनाएं भी राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। यूपी के कई जिलो बाढ़ की चपेट में हैं।पीएम मोदी ने वाराणसी में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को फोन कर स्थिति की जानकारी ली।
बुधवार सुबह 10 बजे तक गंगा का जलस्तर 72.04 मीटर दर्ज किया गया था केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा हैं जिससे वाराणसी में बाढ़ का उच्चतम बिंदु 73.901 मीटर है। अगर गंगा में बढ़ाव का क्रम ऐसे ही बना रहा तो आज गुरुवार देर रात तक गंगा की लहरें उच्चतम बिंदु 73.901 मीटर को भी पार कर जायेगी। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से सामने घाट की सड़कों पर नाव चलने लगी हैं। दशाश्वमेध घाट से गोदौलिया की ओर पानी बढ़ चला है। मणिकर्णिका घाट पर गलियों में पानी भर गया है। शव घाट तक नावों से ले जाए जा रहे हैं। मंदिर के छत पर शवदाह हो रहा है। गंगा के इस प्रचंड प्रवाह से नागरिकों के जीवन अस्त-व्यस्त हो गए हैं लोगों घरों को छोड़कर सुरक्षित जगह की तलाश में निकल पड़े हैं और बनारस में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस आएंगे।
