पूरे देश में आज मकरसंक्रांति और पोंगल के त्यौहार को धूम धाम से मनाया जा रहा है, ऐसे में इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को मकरसंक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ” देशवासियों को मकरसंक्रांति की बहुत बहुत बधाई,मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्य आप सभी के जीवन में एक नई उर्जा और नएउत्साह का संचार करे।
इनमें खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कुल चार भाषाओं में शुभकामनाएं दी
