नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है । इस आशय की एक राजपत्र – अधिसूचना कल जारी की गई ।

http://egazette.nic.in/WriteReadData/2021/224300.pdf
उच्च स्तरीय समिति 23 जनवरी , 2021 से प्रारंभ होने वाले एक वर्षीय स्मरणोत्सव गतिविधियों पर निर्णय लेगी । समिति के सदस्यों में प्रतिष्ठित नागरिक , इतिहासकार , लेखक , विशेषज्ञ , नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पारिवारिक सदस्य और साथ ही आजाद हिंद फौज ( आईएनए ) से जुड़े प्रतिष्ठित गणमान्य शामिल हैं । यह समिति दिल्ली , कोलकाता और नेताजी एवं आजाद हिंद फौज से जुड़े अन्य स्थानों , भारत के साथ – साथ विदेशों में भी संचालित होने वाली स्मरणोत्सव गतिविधियों का मार्गदर्शन करेगी ।
