पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में हुई बड़ी चूक के बाद भाजपा लगातार हमलावर दिख रही है । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस करके पंजाब सरकार पर क़रार निशाना साधा है पहले फिरोजपुर में भाजपा पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वे (कांग्रेस) लोकतंत्र को नहीं बचा सकते और राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए नहीं रख सकते, तो उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। हम कल रैली में शामिल होने के लिए लोगों को ले जाने वाली बसों के वीडियो जारी करेंगे (आरोपों पर कि भाजपा की रैली में कम लोग आए थे)।
नयी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज एक ऐसी घटना हुई है, जो भारत के इतिहास में अभूतपूर्व है।आतंकवाद के दौर में और आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्रों में भी इस प्रकार की सुरक्षा की चूक नहीं हुई, जैसी आज प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के साथ हुई।वहीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन के दौरान कहा किहमारे देश के इतिहास में पहले कभी किसी राज्य में पुलिस कर्मियों को किसी प्रधान मंत्री की सुरक्षा भंग करने और उन्हें नुकसान पहुंचाने के निर्देश और सुविधा नहीं दी गई थी।हम जानते हैं कि कांग्रेस पीएम मोदी से नफरत करती है, लेकिन आज उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
पंजाब में कानून-व्यवस्था इतनी चरमरा गई है कि डीजीपी, पुलिस का दावा है कि वह पीएमओ को सुरक्षा सहायता और सुरक्षा विवरण प्रदान करने में असमर्थ है।पंजाब में प्रशासन की स्थिति ऐसी है कि एक सुरक्षा विवरण और रन जो कि एक राज्य प्रमुख द्वारा प्रशासनिक रूप से पालन किया जाने वाला एक प्रोटोकॉल है, को नष्ट कर दिया गया ताकि पीएम मोदी को नुकसान पहुंचाया जा सके।
स्मृति ईरानी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार में किसने फ्लाईओवर के ऊपर खुद को लगाने वाले लोगों को पीएम के रूट की जानकारी दी?वीडियो साक्ष्य, जो अब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं, ऐसे प्रश्नों को सामने लाते हैं।राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा का नेतृत्व करने वालों ने पीएम को सुरक्षित करने के किसी भी आह्वान या प्रयासों का जवाब क्यों नहीं दिया?क्या जानबूझकर प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा दस्ते को झूठ बोल गया?जिन लोगों ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को भंग किया, उन लोगों को प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास तक किसने और कैसे पहुंचाया?तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली को रद्द होने का कारण सुरक्षा मे चूक नहीं है बल्कि खाली कुर्सियां बताया है। कांग्रेस के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर ट्वीट करके एक वीडियो शेयर की और कहा रैली रद्द होने का कारण खली कुर्सियां थी। उन्होंने कहा कि प्रिय नड्डा जी, रैली रद्द होने का कारण ख़ाली कुर्सियाँ रहीं।
यक़ीन न हो तो, देख लीजिए और हाँ, बेतुकी बयानबाज़ी नहीं,
किसान विरोधी मानसिकता का सच स्वीकार कीजिए और आत्म मंथन कीजिए ।पंजाब के लोगों ने रैली से दूरी बनाकर अहंकारी सत्ता को आईना दिखा दिया है। “
