भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मध्य प्रदेश के भोपाल जिले से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर फिर एक बार अपने बयानों की वजह से चर्चा में आ गई है ।इस बार उन्होंने सुबह मस्जिदों से होने वाली अजान को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर की है. मंगलवार को अपने एक कार्यक्रम में उन्होंने बयान दिया कि नामाज से ये लोग सुबह-सुबह लोगों की नींद हराम करते हैं. साधू-संतों की साधना भी भंग कर देते हैं.इसके अलावा मरीजों का ख्याल नहीं रखते है।
अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहनी वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान फिर एक बार हंगामा खड़ा कर सकता है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि ये लोग रोज सुबह लाउड स्पीकर से लोगों को परेशान करते हैं. रोज रोज सुबह 5 बजे से ही मस्जिदों से आवाजें आनी शुरू हो जाती है जिससे लोगों की नींद हराम हो जाती है , और इन सबके साथ मरीजों को भी दिक्कत होती है. साधू-संतों की पूजा अर्चना का समय भी सुबह ही होता है, तो ये उसमें बाधा उत्पन्न करते हैं।
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि हमें यह बताया जाता है कि दूसरे धर्म की प्रार्थना के वक़्त तेज आवाज में भजन न बजाएं जाएं लेकिन ये खुद वही करते हैं ।और जब हमारे भजन के लाउडस्पीकर की आवाज तेज़ होती है तो ये लोग कहते हैं कि हमारे मजहब में यह उचित नहीं माना जाता है । आपको बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह के बयान लगातार चर्चाओं में बनी रहती है फिर चाहे वो नाथूराम गोडसे को लेकर दिया गया बयान हो या फिर मुस्लिमों को लेकर वो लगातार अपने बयानों के कारण मीडिया की सुर्खियां में रहती हैं।
