पाक अधिकृत कश्मीर में हाल ही में पाकिस्तान ने जबरदस्ती चुनाव कराए, जिसका स्थानीय लोगों ने काफी विरोध किया। वहीं अब इस मामले पर भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान चुनाव कराने का ढोंग बंद करें और भारत के अभिन्न हिस्से को अपने अवैध कब्जे से तुरंत खाली करे। साथ ही भारत ने पीओके से गुजरने वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीआईपीसी) के संबंध में चीन की गतिविधियों को लेकर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि इन चुनावों को स्थानीय लोगों ने भी अस्वीकार किया है। इस तरह की कवायद से इस क्षेत्र में मानवाधिकारों के उल्लंघन, शोषण और लोगों को स्वतंत्रता से वंचित किए जाने के तथ्यों पर पर्दा नहीं डाला जा सकता। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को इस भारतीय क्षेत्र को जल्द से जल्द खाली कर देना चाहिए।
