पीएम मोदी ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर की धरती से राज्य को नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी। इसी के साथ अब सिद्धार्थ नगर के अलावा, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर और जौनपुर में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ होगा। इन पर 2,329 करोड़ रुपए की लागत आई है। इन सभी मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से 100-100 सीटों पर MBBS की कक्षाएं शुरू होंगी।
केंद्र सहायतित योजना फेज-2 के अंतर्गत 2,329 करोड़ की लागत से बनने वाले नव निर्मित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर और इसके साथ ही 8 अन्य स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे।
आजादी से 2017 तक केवल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे
उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को दुनिया के सामने न केवल एक भारत और श्रेष्ठ भारत, बल्कि स्वस्थ भारत और समर्थ भारत के रूप में रखने का कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। 1947 के पहले उत्तर प्रदेश में 3 से 4 मेडिकल कॉलेज थे। 1947 से 2017 तक सरकारी क्षेत्र में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे। 70 वर्षों में 12 मेडिकल कॉलेज और पीएम मोदी के सहयोग से उत्तर प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं।
वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, आज का दिन पूर्वांचल के लिए, पूरे उत्तर प्रदेश के लिए आरोग्य की डबल डोज लेकर आया है। आपके लिए एक उपहार लेकर आया है। यहां सिद्धार्थनगर में यूपी के 9 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हो रहा है। इसके बाद पूर्वांचल से ही पूरे देश के लिए बहुत जरूरी ऐसा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की एक बहुत बड़ी योजना शुरू होने जा रही है। उस बड़े काम के लिए मैं यहां से आपका आशीर्वाद लेने के बाद, इस पवित्र धरती का आर्शीवाद लेने के बाद, आपसे संवाद करने के बाद काशी जाऊंगा और काशी में उस कार्यक्रम को लॉन्च करूंगा।
