भारत की तरफ से भेजे गए वैक्सीन मालदीव पहुंच गए हैं . विदेश मंत्री एस जशंकर ने इस बात की जानकारी दी . मालदीव के अलावा भूटान ने भी भारत की तरफ से भेजे गए वैक्सीन को रिसीव किया . ‘ वैक्सीन डिप्लोमेसी ‘ के तहत भारत ने फैसला किया है कि वो वैक्सीन मुहैया कराने में मित्र देशों की मदद करेगा
मालदीव के राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ समय पहले, कोविशिल्ड वैक्सीन की 100,000 खुराक के साथ भारत से एक उड़ान मालदीव में आई थी, जो जल्द ही कोविद 19 संकट के समाधान के लिए हमारी आशाओं को नवीनीकृत करती है। इस सबसे उदार उपहार के लिए पीएम सरकार और भारत के लोगों को हमारा हार्दिक धन्यवाद।
भूटान के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने भी भारत का धन्यवाद किया और कहा भारत हमेशा उनके मुताबिक के समय हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है।
