टी 20 विश्व कप में भारत के बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 मैच के लिए आज टीम की घोषणा किया है। इसमें रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और इसके साथ ही केएल राहुल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।
न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली टीम कुछ इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान ), रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, यजुवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कर ,दीपक चाहर, हर्षल पटेल,के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपना छाप छोड़ने वाले मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। वहीं इस सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है इसके अलावा सार्दूल ठाकुर को भी इस सीरीज में मौका नहीं मिला है।
