अमेरिका में राष्ट्रपति बने बाइडेन ने अपना वादा पूरा किया उन्होंने चुनाव से पहले ही कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो हर अमेरिकी को मास्क पहनना अनिवार्य कर देंगे तो अब यह निर्णय लिया गया है कि अमरीका में सार्वजनिक परिवहन की तमाम सेवाओं से यात्रा में मास्क पहनना अनिवार्य है।
अमरीका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केन्द्र ने एक आदेश जारी किया है जिसमें सोमवार से सार्वजनिक परिवहन की तमाम सेवाओं से यात्रा करने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य हो जायेगा । आदेश के अनुसार विमानों , जहाजों , रेलगाडियों , भूमिगत ट्रेनों , टैक्सियों और हवाई अड्डों , बस टर्मिनलों , बंदगाहों और फेरी सेवाओं के टर्मिनलों सहित परिवहन की सभी सार्वजनिक सुविधाओं में सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने होंगे ।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने मास्क अनिवार्य पर रोक लगा दिया था और खुद भी बिना मास्क रेलियां करते नजर आए लेकिन अब सत्ता परिवर्तन होने के बाद इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा और हर अमेरिकी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा।
