24 जनवरी 2021 तक 9 राज्यों ( केरल , हरियाणा , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , उत्तराखंड , गुजरात , , उत्तर प्रदेश और पंजाब ) में पोल्ट्री ( कुक्कुट ) पक्षियों में एवियन इन्फ्लुएंजा ( बर्ड फ़्लू ) की पुष्टि हुई है।जबकि 12 राज्यों ( मध्य प्रदेश , हरियाणा , महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , हिमाचलप्रदेश , गुजरात , उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , दिल्ली , राजस्थान , जम्मू औरकश्मीर तथा पंजाब ) में कौव्वे , प्रवासी पक्षियों और जंगली पक्षियों में इससंक्रमण के प्रकोप की पुष्टि की गई है ।
एवियनइन्फ्लुएंजा का संक्रमण महाराष्ट्र में यवतमाल जिले के सावरगढ़ और उजोनादारव्हा से मिले पोल्ट्री के नमूनों में पाया गया है । इसके अलावा बर्ड फ्लूसंक्रमण की पुष्टि जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय नई दिल्ली से प्राप्तकौव्वे के नमूने में भी की गई है । हालांकि , उत्तराखंड के टिहरी और पौखाल वन रेंज से जमा किए गए कबूतर तथा लालतूती ( रोज फिंच ) के नमूनों से एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि नहीं हुई है और येनमूने जांच में नकारात्मक आए हैं ।
एवियनइन्फ्लुएंजा 2021 से निपटने की तैयारी , नियंत्रण और निस्तारीकरण के लिएसंशोधित कार्य योजना के आधार पर राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वाराअपनाए गए नियंत्रण उपायों के बारे में सभी राज्य दैनिक आधार पर विभाग कोरिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं । विभागट्विटर और फेसबुक हैंडल जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एवियनइन्फ्लुएंजा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है ।
