कोरोना से लड़ाई में देश ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत देश में 70 प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोरोना रोधी टीका की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज ट्वीट करके हुए बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नित नए दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहा है। देश में अब 70 प्रतिशत आबादी को कोरोना रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह हमें तेजी से कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखना है।
ऐसा है वैक्सीनेशन का आंकड़ा
बीते 24 घंटों में देशभर में 23,46,176 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 4 अक्टूबर को 90.79 करोड़ (90,79,32,861) से अधिक हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि इस उपलब्धि को 88,05,668 टीकाकरण सत्रों के जरिए प्राप्त किया है।
इन राज्यों में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन के मामले में शीर्ष पांच राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश (10,91,90,511), महाराष्ट्र (8,36,52,225), मध्य प्रदेश (6,39,75,733), गुजरात (6,14,48,442) और राजस्थान में (5,66,67,492) से अधिक नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में दिल्ली में (1,82,21,370), चंडीगढ़ में (13,65,873), दादर एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में (9,32,984) और लक्षदीप में (97,108) से अधिक नागरिकों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।
