प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है । एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा ” त्रिपुरा के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई।त्रिपुरावासियों के सहृदयतापूर्ण स्वभाव की पूरे भारत में सराहना की जाती है।राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है । यह उत्साह आगे भी बना रहे इसकी कामना करता हूं ” ।
