पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद फिर से तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी शुरू हो गई है इस तरह , जिससे पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी – एक हफ्ते में छठी बढ़ोतरी, कुल बढ़ोतरी 4-4.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है इससज आम आदमी के जीवन में इसका असर दिखने लगा है ।आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 99.41 रुपये प्रति लीटर और 90.77 रुपये प्रति लीटर है जिसमें पेट्रोल में 30 और डीजल में 35 पैसे की वृद्धि हुई है।वही देश की आर्थिक नगरी मुंबई में भी तेल की कीमतों में उछाल देखा गया है जिसमें आज पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 114.19 रुपये और 98.50 रुपये है । पेट्रोल में 31 पैसे और डीजल में 37 पैसे की वृद्धि हुईं हैं।
वहीं जालंधर में आज पेट्रोल की कीमत में 39 पैसों कुछ बढ़ौतरी के साथ 98.78 रुपए है वहीं डीजल 45 पैसों की बढ़ौतरी के साथ 87.65 रुपए है। अमृतसर में पेट्रोल 99.49 रुपए , गुरुदास पुर में 99.26 रुपए , कपूरथला में 98.73 रुपए ,मोगा में 99.54 रुपए , पठानकोट में 99.57 रुपए,तरनतारन में पेट्रोल 99.43 रुपए प्रति लीटर है। वहीं बात डीजल की कीमत की जाए तो पंजाब के प्रमुख शहरों में डीजल की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं। अमृतसर में 88.33 रुपए , बठिंडा में 87.88 रुपए , फतेहगढ़ साहिब में 88.31 रुपए , गुरुदास पुर में 88.10 रुपए , मुक्तसर में 87.87 रुपए , पठानकोट में 88.41 रुपए वहीं शहीद भगत सिंह नगर में 8 पैसे घटकर 87.71 रुपए प्रति लीटर है।
आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने वाहन ईधन की खुदरा कीमतों को तय करने के लिए नई रणनीति अपनाई है। अब थोड़े-थोड़े अंतराल पर कीमतों में वृद्धि की जाएगी। तेल कंपनियां खुद फैसला करेंगी कि खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी कितने अंतराल पर करनी है।रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच तेल की कीमतें लगातार आसमान छू रही है , हालांकि रुस ने भारत को सस्ते रेट पर तेल उपलब्ध देने के लिए कहा है।
