तेलंगाना के मेड़चल-मलकजगिरी जिले के डुंडीगल इलाके में स्थित वायु सेना अकादमी के पास एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग गई है। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग लपट काफी ऊंची दिख रही है। हालांकि, अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि केमिकल फैक्ट्री में यह आग कैसे लगी। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू करने में जुटी हुई है।
सोर्स – लाइव हिन्दुस्तान
