अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है क्योंकि 51 फीसदी अमेरिकी मतदाता उनके कार्य से संतुष्ट हैं। लोगों की राजनीतिक पसंद का आकलन करने वाली अमेरिकी कंपनी रासमुस्सेन रिपोर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट्स ने इस संबंध में सर्वेक्षण करने के बाद दावा किया है कि 51 फीसदी अमेरिकी मतदाता ट्रंप के कार्य से संतुष्ट हैं, जबकि 48 फीसदी मतदाता उन्हें पसंद नहीं करते हैं।
कंपनी की इस रिपोर्ट को प्रतिदिन 500 मतदाताओं के टेलिफोनिक सर्वेक्षण के आधार पर तैयार किया गया है। यह सर्वेक्षण अमेरिका में इस वर्ष तीन नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन खड़े हैं। बिडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में अमेरिका के उप राष्ट्रपति रह चुके हैं।
दूसरी ओर, भारतीय-अमेरिकी और अमेरिका के पूर्व सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने आव्रजकों के लिए समर्थन और कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने के लिए जरूरी नेतृत्व को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन की सराहना की है। मूर्ति ने कहा कि वह ऐसे नेता हैं जो राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर देश के जख्मों को भरेंगे। अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल के तौर पर दिसंबर 2014 से अप्रैल 2017 तक सेवा देने वाले मूर्ति (43) ने कहा कि अमेरिकियों को ऐसे नेता की जरूरत है जो लोगों के साथ मिलकर देश की प्रगति के लिए काम करे।
मूर्ति ने ऑनलाइन आयोजित 2020 डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) में बृहस्पतिवार (20 अगस्त) को अपनी टिप्पणी में कहा, “छह साल पहले जब बाइडेन मेरे परिवार से मिले थे, मैंने देखा कि कैसे वे मेरी दादी की व्हीलचेयर के पास झुके और उनका हाथ अपने हाथों में लेकर कहा, हमें, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को उस स्थान के तौर पर चुनने के लिए शुक्रिया जिस पर आप अपने परिवार के लिए भरोसा कर सकें।”
सोर्स – एजेंसी
