अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद जिस तरह का बवाल देखा गया है और उसके उपर ट्रंप का लगातार फर्जी वोटों को लेकर सख्त रुख अपनाने का रवैया और उनके समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग पर हिंसा के बाद ट्विटर ने बड़ा कदम उठाए हैं उसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप का ट्विटर अकाउंट स्थायी रुप से बंद कर दिया है और यह तर्क दिया है कि किसी भी प्रकार के हिंसा को लेकर यह कदम उठाया गया है, भविष्य को देखते हुए यह क़दम उठाया गया है।

ट्विटर ने कहा कि ट्रंप के अकाउंट से किए गए ट्वीट के करीबी अवलोकन के बाद हमने पाया कि उन्हें किस तरह से लिया जा रहा था । आगे के खतरे को देखते हुए हमने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है । निजी अकाउंट बंद होने के कुछ देर बाद ही ट्रंप ने राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट @POTUS से ट्वीट किया , लेकिन इसे कुछ ही मिनटों में हटा दिया गया । इसके अलावा ट्विटर ने टीम ट्रंप ( @TeamTrump ) नाम के एक अकाउंट को भी बंद कर दिया है ।
