अमेरिका के इतिहास में जो अभी तक नहीं हुआ वह कल हो गया जाते जाते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जो अभी तक किसी भी राष्ट्रपति के नाम नहीं दर्ज हुआ था,डॉनल्ड ट्रम्प दो बार महाभियोग का सामना करने वाले अमरीका के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं । अमरीकी संसद पर पिछले हफ्ते हुए भीड़ को हमले के लिए उकसाने के आरोप में संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव ने कल ट्रम्प पर महाभियोग चलाने के पक्ष में वोट दिया । महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में 232 और विरोध में 197 वोट पड़े ।
डोनाल्ड ट्रप ने कहा कि कोई बहाना नहीं , कोई अपवाद नहीं , अमेरिका कानून वाला देश है . जो भी लोग बीते सप्ताह हमलों में संलग्न हों , न्याय होकर रहेगा . मैंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फेडेरल एजेंसियों को जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया है . हम वॉशिंगटन डीसी में हजारों नेशनल गार्ड को लेकर आ रहे हैं , ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके . आपको बता दें 6 जनवरी को अमेरिकी संसद यानी कैपिटल हिल इमारत में गुस्साई भीड़ ने काफी हिंसा की थी , ये भीड़ ट्रंप समर्थकों की थी . ये लोग जो बाइडेन की जीत से नाराज हैं और इनका मानना है कि चुनाव में धोखाधड़ी हुई है .
अमरीकी संसद पर हुए हमले में पांच लोगों की मौत हुई थी और कैपिटल की इमारत को नुकसान पहुंचाया गया । महाभियोग प्रस्ताव को डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी सदस्यों और लिज चेनी समेत रिपब्लिकन पार्टी के 10 सदस्यों ने भी समर्थन दिया । महाभियोग प्रस्ताव पर सीनेट में चर्चा इस महीने की 20 तारीख से पहले शुरु नहीं होगी , जब डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे ।
