RSS बांसी के द्वारा श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण महाभियान के निमित्त 17 जनवरी 2021 को एक जन जागरण यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर के सभी राम भक्त सम्मिलित हुए और पूरा नगर जय श्री राम के नारों से गूंजायमान हो गया। लोगों से सम्पर्क करके उनसे भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि को इकट्ठा किया गया।
यात्रा में संघ परिवार के विभाग कार्यवाह शिवमूर्ति जी,अभियान प्रमुख सभाजीत जी, जिला कार्यवाह मोहित कुंवर श्रीवास्तव जी,नगर प्रचारक बलजीत जी, छोटे राजा अभय सिंह जी, महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख ऋषभ तिवारी जी,शारीरिक प्रमुख उपेन्द्र जी, नीरज जी, कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख जयत्री जी,abvp तहसील संयोजक आकाश मिश्रा जी,नगर कार्यवाह किशन जी,सह नगर कार्यवाह बिट्टू जी, सभासद बजरंगी जी, सभासद मंगल चौरसिया जी, बैजनाथ जी, ईश्वर चन्द्र जी, आशीष अग्रहरी जी तथा समाज के अनेकों रामभक्तो ने भाग लिया। जैसा कि हम सब जानते हैं Rss तथा VHP द्वारा चलाया जा श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण महाभियान(15 जनवरी से 27 फरवरी तक) जिसका उद्देश्य भारत के प्रत्येक हिन्दू परिवार से व्यक्तिगत संपर्क तथा मंदिर निर्माण के लिए निधि संकलन है
