। ब्रिसबेन में भारत के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है । पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 274 रन बना लिए हैं । इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है । इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है । सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था , जबकि मेलबर्न में भारत ने और एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी ।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया । भारत ने अपनी टीम में चार बदलाव किये हैं । वाशिंगटन सुंदर और टी . नटराजन पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं ।
