भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह को दो मोबाइल हार्बर क्रेन- एमएचसी की पहली खेप की आपूर्ति की है । समझौते के तहत छह एमएचसी की आपूर्ति के लिए ढाई करोड डॉलर से अधिक का अनुबंध किया गया था । क्रेन की खेप इटली के मारघेरा बंदरगाह से आज सफलतापूर्वक चाबहार बंदरगाह पर उतारी गई है । 140 मीट्रिक टन भार उठाने वाला मोबाइल हार्बर क्रेन भारत पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड ने चाबहार के शाहिद बेहेश्ती बन्दरगाह के लिए कंटेनर तथा माल परिवहन के लिए निर्बाध सेवाएं प्रदान करेगा ।
बंदरगाह , जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि चाबहार बंदरगाह एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बंदरगाह है । चाबहार बंदरगाह परियोजना के अंतर्गत क्रेन सहित भारी उपकरणों की खेप भेजना भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इससे मध्य एशिया के बाजारों तक भारत की पहुंच बनेगी ।
