उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में आहूत उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कोविड-19 की संक्रमण दर को नियंत्रित करने में प्रदेश द्वारा प्राप्त की गई सफलता को आगे भी इसी प्रकार कायम रखने के लिए सभी उपाय जारी रखे जाएं।
उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 के संबंध में मेडिकल टेस्टिंग का कार्य प्रदेश में पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम प्रभावी ढंग से क्रियाशील रहें,भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्यवाही की जाए। इसके बाद अन्य सभी विद्यालयों में कक्षा संचालन की कार्यवाही शुरू की जाए,इस बैठक में वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य संबंधी कई घोषणाएं की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए इनके अलावा नवीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। इसके साथ इन संस्थानों में विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराने की कार्यवाही की नियमित समीक्षा की जाए। 16 जनपदों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के संबंध में योजनाबद्ध ढंग से कार्यवाही के लिए नीति तैयार करें, मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपद में आवश्यक खाद्य सामग्री के दाम को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए, कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दाम पर नजर रखी जाए।
यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता के दैनिक उपयोग से जुड़ी आवश्यक खाद्य सामग्री की जमाखोरी अथवा मुनाफाखोरी न होने पाए , योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं से प्रदेश में देश की सबसे अच्छी कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध होगी। इसके दृष्टिगत इन परियोजनाओं का कार्य पूरी तेजी से किया जाए ।
