कोरोना वायरस को मात देने के लिये वैक्सीन देश में आ चुकी है . वहीं वैक्सीन लगवाने के लिये अब एप CoWIN भी बनकर तैयार हो चुका है . बताया जा रहा है कि CO WIN एप को कल ऑफिशियली लॉन्च कर दिया जाएगा . शुरुआती वक्त में इसका इस्तेमाल अभी सेंट्रल और राज्य सरकार समेत जिला स्तर पर लोग कर सकेंगे . इसके अलावा हेल्थ वर्कस भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे . हालांकि ये एप आम जनता के लिये एक महीने के अंदर ही उपलब्ध हो पाएगा .
CO – WIN एप को हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से बनवाया गया है . ये एप वैक्सीन से जुड़ी सभी जानकारी लोगों को देगी . एप में 24 x 7 हेल्पलाइन नबंर 1075 भी दिया गया है जिसकी मदद से कोरोना और वैक्सीन से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे . साथ ही Co WIN एप देश के कोने – कोने में वैक्सीन का क्या स्टेटस है , इसके बारे में भी जानकारी देगा . इस एप के जरिये वैक्सीन लगवाने लोगों को ट्रैक किया जायेगा और साथ ही उन्हें साइट्स की जानकारी समेत तारीख और वक्त बताया जायेगा . खास बात ये है कि आप खुद इस एप के जरिये वैक्सीन के लिये रजिस्टर कर सकेते हैं .
आपके एप पर रजिस्टर करते ही आपको ट्रैक किया जा सकेगा साथ ही वैक्सीन लगाने की तारीख और समय आपको दिया जाएगा . मिली जानकारी के मुताबिक , अभी इस वक्त एप पर फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कस का डेटा अपलोड किया जा रहा है और जल्द ये आम जनता के लिये उपलब्ध करा दिया जायेगा .
(खबर एबीपी न्यूज)
