भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए कल से देशव्यापी दान अभियान की शुरुआत किया जाएगा, इसमें लगभग 55 करोड़ लोगों से सम्पर्क किया जाएगा श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा संचालित यह महाअभियान 15 जनवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा जिसमें कुल चार लाख वालिंटियर पांच लाख गांवों में 11 करोड़ परिवारों से सम्पर्क साधेंगे इस दान के लिए कूपन वितरण भी किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय के बाद जबसे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है तब से मंदिर निर्माण में लोग जुटे हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जबसे मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई है उसके बाद निर्माण कार्य बहुत तेजी के साथ शुरू किया गया है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के इस मंदिर का निर्माण काफी भव्य और विशाल होगा तो इसमें काफी लागत लगने का अनुमान है इसी लिए राम जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि के लिए देशव्यापी दान के लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी तक समर्पण राशि अभियान चलाया जाएगा।

विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने बताया कि इस अभियान के तहत देश के कुल साढ़े छह लाख में से सवा पांच लाख गांवों के 13 करोड़ से अधिक परिवारों के 65 करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा । इसमें दस लाख टोलियों में 40 लाख से अधिक कार्यकर्ता लगेंगे । एक टोली में पांच कार्यकर्ता होंगे तथा हर चार टोलियों पर एक जमाकर्ता होगा । हर जमाकर्ता द्वारा रोजाना पूर्व निर्धारित तीन बैंकों में जमा कराई गई राशि की जानकारी भी प्रतिदिन केंद्रीय समन्वय टीम को इस ऐप के माध्यम से मिलेगी । एकत्रित समर्पण निधि से राम मंदिर के साथ ही मंदिर परिसर में शोध के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी , आडिटोरियम , रामलीला व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आउटडोर स्टेडियम , धर्मशाला , भंडारा स्थल , खोदाई में मिले पुरातात्विक साक्ष्य प्रदर्शित करने के लिए संग्रहालय , राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों को याद करने के लिए स्मारक भी बनाई जाएगी ।
दान के लिए 10 रुपये , 100 रुपये और हजार रुपये के कूपन छपवाए गए हैं . टैक्स कटौती के कारण दो हजार से अधिक का चंदा नहीं लिया जाएगा . श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को दान देने पर 50 फीसदी तक टैक्स में छूट भी मिलेगी . रिपोर्ट के मुताबिक , 28 दिसंबर 2020 तक 100 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिया गया है . वहीं , 90 के दशक में अभियान चलाकर 6 करोड़ रुपये इकट्ठे किए गए थे . ये राशि ट्रस्ट को सौंपी जा चुकी है .
