प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में कोविड टीकाकरण के काम में लगे लोगों और उन लोगों से कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे , जिन्हें टीका लगाया जा चुका है । बातचीत में शामिल लोग प्रधानमंत्री के साथ टीकाकरण के अपने अनुभवों को साझा करेंगे । इस बातचीत से पहले प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों , राजनीतिक दलों के नेताओं , अधिकारियों तथा अन्य हितधारकों के साथ विश्व के इस सबसे बडे टीकाकरण अभियान के सुचारू रूप से संचालन के लिए लगातार विमर्श किया।
