केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ( एचएलसी ) ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष ( एनडीआरएफ ) के अंतर्गत पांच राज्यों को अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता को स्वीकृति दे दी है , जो दक्षिण – पश्चिम मानसून 2020 के दौरान बाढ़ भूस्खलन और रबी 2019-20 के दौरान ओलावृष्टि से प्रभावित रहे हैं ।
अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता को स्वीकृति देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने असम , अरुणाचल प्रदेश , ओडिशा , तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के हमारे भाइयों और बहिनों की सहायता का संकल्प लिया था , जिन्होंने इन प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया था । राहत कोष एचएलसी ने राष्ट्रीय आपदा ( एनडीआरएफ ) से पांच राज्यों को 1,751.05 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता को स्वीकृति दी है ।
