कल दिल्ली में दूषित हवा के लिए उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाया था और केन्द्र सरकार से उचित कदम उठाने को निर्देश दिया था , इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दिया कि वायु प्रदूषण पर एक उच्च स्तरीय बैठक में, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को एनसीआर में प्रदूषण को रोकने के लिए योजनाबद्ध प्रयासों की आवश्यकता पर निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कहा है कि वो लोगों को निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। पराली न जलाने के लिए किसानों से करें संपर्क ।
आपको बता दें कि दिल्ली समेत एनसीआर की हवा पूरी तरह दूषित हो गया है, इसी पर कल सुप्रीम कोर्ट ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद सरकार इसको लेकर बड़े कदम उठाने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के सभी स्कूलों को 17 नवंबर 2021 तक बंद करने का आदेश दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री गोवा दौरें पर
एक तरफ जहां दिल्ली वासियों को दूषित हवा में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है , सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके लिए केजरीवाल सरकार को फटकार लगाया है और सवाल किया है ,तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गोवा दौरें पर जा रहे हैं , आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर । भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के स्पोकपर्सन हरीश खुराना ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि ” आज एक बार फिर अरविंद केजरीवाल चुनावी पर्यटन करने 2 दिन के लिए गोवा जा रहे है।आज दिल्ली वाले सबसे ज़्यादा परेशान है प्रदूषण से लेकिन हर बार की तरह मुख्यमंत्री दिल्ली छोड़ कर दूसरे जगह चुनावी पर्यटन कर रहे है।दिल्ली से इस्तीफ़ा दो और जहां मर्ज़ी जाओ।”
