चुनाव आयोग ने लोकसभा की तीन सीटों और विधानसभा की 30 सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और इसके बाद 2 नवंबर को परिणाम घोषित किया जायेगा। इसके अलावा 14 राज्यों की 30 सीटों के लिए भी वोटिंग इसी दिन होगी। इस संबंध में नोटफिकेशन के घोषणा 1 अक्टूबर को होगी और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 11 अक्टूबर है, इसके अलावा नामांकन से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर है।
इन राज्यों की 30 सीटों पर होगा चुनाव
राज्यों की कड़ी में आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, नागालैंड, तेलंगाना और मिजोरम की एक-एक सीट पर उपचुनाव होगा। बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की 2-2 सीटों पर उपचुनाव होगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश, हिमाचल और मेघालय की तीन-तीन सीटों पर चुनाव होगा। पश्चिम बंगाल की चार और असम में सर्वाधिक 5 सीटों पर चुनाव होगा।
निर्वाचन आयोग ने जारी किया बयान
निर्वाचन आयोग ने जारी किये गए बयान में कहा, ‘‘आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है और सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।’’
