लखनऊ में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. ATS और यूपी पुलिस की टीम ने अलकायदा से जुड़े रियाज और सिराज नाम के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट की साजिश थी. लखनऊ के काकोरी इलाके में ATS ने ये कामयाबी हासिल की है. आतंकियों के पास से 2 प्रेशर कुकर बम और कुछ अन्य सामन भी बरामद हुए हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी से रविवार को यूपी एटीएस ने दो संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (क़ानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दोनों संदिग्धों का संबंध अलकायदा समूह से बताया है.उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्धों के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं और दोनों 15 अगस्त को राज्य और राजधानी लखनऊ में बड़े विस्फोट की योजना बना रहे थे,प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ़्तार लोगों के नाम मिनाज अहमद (लगभग 30-32 वर्ष) और मसीरुद्दीन हैं.
