उत्तराखंड में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी चुकी है। इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने दी बधाई दी। पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा, “देवभूमि के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि वैश्विक महामारी से लड़ने में हमारा वैक्सीनेशन अभियान सबसे अधिक प्रभावी साबित होने वाला है और इसमें जन-जन की भागीदारी अहम है।
उत्तराखंड में 74 लाख लोगों को दी गई पहली खुराक
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा है कि “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने वाला राज्य बन गया है। सभी प्रदेशवासियों को बधाई।”
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उत्तराखंड में कुल 74 लाख लोगों या 100% पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक दी गई है। वहीं राज्य ने लक्ष्य से तीन महीने पहले ही अपनी पूरी पात्र आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी है।
टीकाकरण अभियान में कैसे आई तेजी ?
गौरतलब हो, केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण के दायरे का विस्तार करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए कोविड-19 का टीका सभी को उपलब्ध कराने के लिए नया चरण “21 जून 2021” से शुरू किया गया था।
टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने की व्यवस्था कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को अधिक बेहतर बनाया जा सके।
केंद्र सरकार देशव्यापी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। इसी के साथ टीके की सर्व-उपलब्धता के नए चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।
