उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि देवभूमि की गरिमा रखना जरूरी है उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हाल ही में कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें लोगों को हुक्का पीते और गंगा जी के तट पर अश्लील गीतों की धुन पर नाचते हुए दिखाया गया। यह सही नहीं है। उत्तराखंड ‘देवभूमि’ है और हमें इसकी ‘मर्यादा’ (गरिमा) बनाए रखने की जरूरत है ।
उन्होंने आगे कहा कि यहां शराब और नशीले पदार्थों का सेवन सम्मानजनक आचरण नहीं है। इसलिए धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने के लिए हम ‘मिशन मर्यादा’ का संचालन करेंगे, जिसके तहत उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
