मुहर्रम के अवसर पर देश विरोधी मानसिकता वाले लोगों ने अपनी पहचान करवा दी,मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक मुहल्ले में पाकिस्तान जिंदाबाद सहित राष्ट्रविरोधी नारे लगाए गए, जिसमे पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को फोन पर समाचार एजेंसी भाषा को बताया, ‘‘इस सिलसिले में कल देर रात से अब तक हमने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’’
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि तालिबानी मानसिकता को पनपने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री से जब उज्जैन में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की खबरों पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम तालिबान की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
