इस बार भारत का गणतंत्र दिवस समारोह कुछ अलग होगा कोरोनावायरस के खतरे के बीच मनाए जा रहे इस राष्ट्रीय पर्व में इस बार कोई विदेशी मेहमान नहीं होगा गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बार किसी राष्ट्रध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रूप में नहीं बुलाया गया है।
यह बीते पचास साल बाद देखने को मिलेगा की इस बार भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोई मुख्य अतिथि नहीं होगा,हर साल कोई ना कोई मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होता था और देश की तमाम उपलब्धियों से रुबरु होता था, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जानसन ने अपने देश में कोरोनावायरस के नए स्ट्रैन के फैलने के कारण भारत में अपनी यात्रा को रद्द करने का फैसला किया था।
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड इस बार खास होगी . क्योंकि इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG ) के ब्लैक कैट कमांडो के साथ देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल CRPF की झांकी भी नजर आएगी . मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , महामारी के कारण इस बार सीमित तरीके से आयोजित होने वाली 26 जनवरी की परेड में दिल्ली पुलिस और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के माचिंग और बैंड दस्तों के साथ ही सीमा सुरक्षा बल का ख्याति प्राप्त ऊंट सवार दस्ता भी नजर आएगा .
