देश के कई हिस्सों में इस समय बाढ़ ने भीषण कहर ढाया हुआ है लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग रहे है तो दूसरी तरफ देश के कुछ हिस्सों में भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी और उमस का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग जारी अलर्ट में कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है , इसके साथ साथ हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से बारिश होने के आसार हैं।
इस समय तेज गर्मी व उमस से बेहाल उत्तर भारत में करीब दो सप्ताह बाद मानसून फिर से दखल दे सकती है , जिससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्मी व उमस से जल्द राहत मिल सकती है।
