इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शुक्रवार की सुबह आए भूकंप के जोरदार झटकों के बाद आफ्टरशॉक से भी तबाही देखी जा रही है . शनिवार को इंडोनेशिया में भू के आफ्टरशॉक से करीब बचावकर्मियों को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है . इंडोनेशिया की मौसम और भू – भौतिकी विज्ञान एजेंसी की चीफ द्विकोरिता कर्णावती ने कहा कि कम से कम 26 आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए .

इंडोनेशिया की मिटिगेशन एजेंसी ने कहा कि 6.2 की तीव्रता के भूकंप के बाद पश्चिम सुलावेसी में मैग्नीट्यूड 5.0 तीव्रता के आफ्टरशॉक महसूस किए गए हैं . साथ ही कहा बताया कि भूकंप के एक दिन बाद कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ . वहीं पश्चिम सुलावेसी के इस एजेंसी के चीफ डारनो माजि ने कहा कि भूकंप के तेज झटके से मजीने जिले में 8 और ममुजु में 34 लोगों सहित 42 लोगों की मौत हो गई .

वेस्ट सुलावेसी में स्थानीय समयानुसार 2 बजकर 28 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए . जब्कि भूकंप का केंद्र माजीन के उत्तर – पूर्व से 6 किलोमीटर दूर और जमीन सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था . भूकंप के तेज झटकों के बाद लगातार आफ्टरशॉक महसूस होना स्वाभाविक है . दावा किया जा रहा है कि भूकंप के आफ्टरशॉक से 300 से अधिक मकान बुरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गए हैं .
(source tv9 भारतवर्ष)
