केन्द्र सरकार ने कहा है कि देश भर में अब तक आठ लाख छह हजार लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 24 घंटे के दौरान एक लाख 31 हजार 649 लोगों को टीके लगाए गए । कर्नाटक में अब तक सबसे ज्यादा एक लाख 21 हजार से अधिक लोगों को टीक लगाए गए । आंध्रप्रदेश में 91 हजार से अधिक और तेलंगाना में 69 हजार से भी अधिक लोगों को टीके लगाए गए ।
