आखिरकर वह घड़ी आ गयी ,जब इतने लम्बे इंतजार बाद दो टीमें के बीच फाइनल खेला जाएगा ।कोलकाता नाइट राइडर्स ने कल रात शारजाह के मैदान पर क्वालीफायर-दो में दिल्ली को अंतिम ओवर के थ्रिलर में हराने के बाद अब फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार हैं । कल पहले बल्लेबाजी करते दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 36 और श्रेयस अय्यर के नाबाद 30 रन की मदद से पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए।
जवाब में, कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल की 96 रनों की ठोस ओपनिंग साझेदारी के दम पर 19.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज किया , दोनों ने क्रमश: 55 और 46 रन बनाए। दिल्ली के एनरिक नॉर्टजे, रविचंद्रन अश्विन और कैगिसो रबाडा की दो-दो विकेट लेने वाली शानदार गेंदबाजी के कारण कोलकाता काफी दबाव में आ गया, हालांकि राहुल त्रिपाठी ने मैच की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर कोलकाता के लिए फाइनल का दरवाजा खोल दिया । इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स कल दुबई में होने वाले फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
