भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) आईआईटी जोधपुर में इस साल से चार नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। ये चारों कोर्स स्नातक स्तर के हैं। खास बात यह है कि इनमें से एक आर्टीफीशियल इंजीनियंरिंग एवं डाटा साइंस में बीटेक है। जेईई में पास होने वाले छात्रों को इन कोर्सों में पहली बार इस वर्ष प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही पीजी में भी तीन नई विधा में एमटेक के कोर्स शुरू हो रहे हैं।
आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. शांतनु चौधरी के अनुसार पहले चार कोर्स से आईआईटी की स्थापना हुई थी, लेकिन अब यूजी के अलावा पीजी कोर्स व पीएचडी के स्टूडेंट्स को भी प्रवेश दिया जाने लगा है। इस बीच आईआईटी के अत्याधुनिक भवन का भी निर्माण कार्य करीब-करीब पूर्ण हो चुका है।
प्रो. चौधरी ने बताया कि इस वर्ष जोधपुर आईआईटी में चार नए बीटेक कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इसमें इस बार पहली बार प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इन कोर्सों में केमिकल इंजीनियरिंग, मटीरियल इंजीनियरिंग, सिविल एंड इन्फ्रा स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और एआई एंड डेटा साइंस इंजीनियरिंग कोर्स शामिल हैं।
इन कोर्सों की 50-50 सीटों पर प्रवेश दिया जाना निश्चित किया गया है, जबकि पीजी की भी एमटेक इन एन्वायरमेंट, केमिकल व मटीरियल इंजीनियरिंग के कोर्स भी शुरू होंगे। इस वर्ष से आईआईटी जोधपुर में एम्स के साथ मेडिटेक कोर्स व टेक्नीकल एमबीए कोर्स भी शुरू होगा। उन्होंने बताया कि आईआईटी में इस बार करीब 2200 स्टूडेंट्स हो जाएंगे।
