
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में मंदिरों पर हुए हमलों की जांच के लिए जी.वी. अशोक कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया है । ये जांच दल सितंबर 2020 से मंदिरों पर हमलों से संबंधित सभी मामलों की जांच करेगा । एफ.एस.एल के निदेशक एसआईटी प्रमुख के किसी भी अनुरोध को प्राथमिकता देंगे और सीआईडी तथा खुफिया विभाग जैसी एजेंसियां आवश्यकता पड़ने पर पूरा सहयोग प्रदान करेंगी । एसआईटी प्रमुख जरूरत पड़ने पर किसी भी अतिरिक्त कर्मचारी और लॉजिस्टिक सहयोग के लिए पुलिस महानिदेशक से मदद ले सकते हैं ।
क्या था मामला
आन्ध्र प्रदेश में मंदिरों और मूर्तियों पर हमले का सिलसिला जारी है । ताजा घटना में सोमवार को विजयवाड़ा के सीता मंदिर का था । यहां माँ सीता की प्राचीन मूर्ति खण्डित स्थिति में मिली । इससे पहले 28 दिसम्बर को विजयनगरम जिले के राम तीर्थम पहाड़ी में मौजूद 400 साल पुराने कोदण्ड राम मंदिर में भगवान राम की मूल मूर्ति को खण्डित कर दिया गया था जिसके बाद पूरे राज्य में मंदिरों पर हमले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गय था।
