भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल के नौकरी देने के मामले पर बड़ा खुलासा किया है । उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि “14 दिसम्बर को केजरीवाल जी उत्तराखंड आये थे तो उन्होंने कहा था कि दिल्ली में उनकी सरकार ने पिछले 7 साल में 10 लाख नौकरियां दी, मैंने 14 दिसंबर को एक RTI डाल के केजरीवाल से पूछा कौनसे विभाग में ये नौकरिया दी गई, तो केजरीवाल जी खाली 3246 नौकरियों का डेटा दे पाए”।




आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को रोजगार जैसे मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों को जमकर घेरा है , लेकिन अब उनके खिलाफ इस आरटीआई ने आप के खिलाफ बड़ा धमाका किया है।
