अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनियों बिलंकन अपनी पहली भारत यात्रा पर 27 जुलाई को नई दिल्ली आएंगे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान बिलंकन विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से विचार-विमर्श करेंगे।
महामारी के बाद स्थिति बहाली के साथ इन मुद्दों पर भी होगी बात
विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री की यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय विचार-विमर्श की एक कड़ी है तथा इससे दोनों देशों की वैश्विक व रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी। वार्ता के दौरान दोनों पक्ष बहुआयामी और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे तथा इन्हें और शक्तिशाली बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
मुलाकात दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर चर्चा होगी जिसमें कोरोना महामारी के बाद सामान्य स्थिति की बहाली तथा हिन्द-प्रशांत क्षेत्र, अफगानिस्तान और संयुक्त राष्ट्र में सहयोग के मुद्दे शामिल हैं।
अफगानिस्तान के सेना प्रमुख भी करेंगे भारत दौरा
वैसे बता दें कि 27 जुलाई को ही अफगानिस्तान के सेना प्रमुख जनरल वली मोहम्मद भी दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान वे भारत के सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ मिलेंगे।
