अमेरिका में चुने गए नए राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की ताजपोशी आज कड़ी सुरक्षा की बीच होगी आज बाइडेन को अमेरिका के 46 वे राष्ट्रपति और कमला हैरिस को 49वे उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी,कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति होगी।
कमला हैरिस दक्षिण एशिया मूल की भी पहली जो इस पद को ग्रहण कर रही है ही अश्वेत महिला भी होंगी । 78 वर्षीय जो बाइडेन अपनी एक सौ 27 वर्ष पुरानी परिवारिक बाइबल के साथ शपथ लेंगे । इस अवसर पर उनकी पत्नी डॉक्टर जिल बाइडेन भी मौजूद रहेंगी । शपथ ग्रहण समारोह कोरोना वायरस महामारी के बीच आयोजित होगा । इस महामारी से अमरीका में दो करोड़ 40 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक तीन लाख 90 हजार मरीजों की जान जा चुकी है ।
अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
कुछ दिन पहले ही अमेरिका कैपिटल बिल्डिंग में राष्ट्रपति ट्रम्प के समर्थक घुस गये थे और उस पर कब्जा कर लिया था । घुसपैठियों को भगाने और कैपिटल बिल्डिंग बंद करने की कार्रवाई में पांच लोगों की मृत्यु भी हो गई थी । समारोह की आधिकारिक वेब – साइट ने घोषणा की है कि जो बाइडेन और कमला हैरिस को कैपिटल बिल्डिंग के पश्चिमी हिस्से में शपथ दिलाई जायेगी । जो बाइडेन ने शपथ लेने से पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं को चर्च में प्रार्थना सत्र में आमंत्रित किया है ।
