अफ़ग़ानिस्तान में गरीबी और भुखमरी की रिपोर्टिंग कर रहे टोलो न्यूज़ के पत्रकार की तालिबानियों ने हत्या कर दिया है एक तरफ जहां तालिबान लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वह बदल गया है दूसरी तरफ वह नहीं चाहता कि लोगों का ध्यान अफगानिस्तान में हुए मौजूदा परिस्थितियों पर जाएं । इसलिए वह इनकी रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को मार रहा है।
टोलो न्यूज ने बताया है कि बुधवार को काबुल में तालिबान ने टोलो न्यूज के एक रिपोर्टर और फोटो जर्नलिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी है। TOLOnews के रिपोर्टर ज़ायर याद काबुल में हाजी याकूब चौराहे पर गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग कर रहा था ,जिसे वहां पर तालिबान द्वारा पकड़ा लिया गया था।
जबसे अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत आयी है उसके बाद से कई पत्रकारों को पीटा जा चुका है।
