जबसे अमेरिका ने अपने सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है तबसे अफगानिस्तान में तालीबान लगातार तेजी से अपने पैर पसार रहा है लोग घरों को छोड़कर शरणार्थी कैम्पो में शरण लेनो को मजबूत है ऐसे मौके पर अफगानिस्तान के जाने माने क्रिकेटर राशिद खान ने दुनिया से गुहार लगाते हुए कहा है कि “दुनिया हमें अराजकता के बीच अकेला न छोड़े”
राशिद खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि” प्रिय विश्व नेताओं! मेरा देश अराजकता में है, बच्चों और महिलाओं सहित हजारों निर्दोष लोग हर रोज शहीद हो जाते हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो जाती है। हजारों परिवार विस्थापित हो जाते हैंहमें अराजकता में मत छोड़ो। अफ़गानों को मारना और अफ़ग़ानिस्तान को नष्ट करना बंद करो हम शांति चाहते हैं।”

अफगानिस्तान में आए दिन स्थिति बद से बद्तर होती जा रही है तालिबान लगातार अफगान सैनिकों को खदेड़कर बड़े भूभाग पर कब्जा कर रखा है पिछले तीन महीने में ही हेलमंद, कांधार और हेरात प्रांतों में लगभग 1000 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत ने अपने राजनायिक और लोगों को वहां से सुरक्षित वापस भारत ला रहा है भारत सरकार लगातार अफगानिस्तान में हो रही हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ।
राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान के अन्य बड़े हस्तियों ने भी विश्व समुदाय से अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने की गुहार लगाई है।
