अफगानिस्तान इन दिनों भीषण संघर्ष से गुजर रहा है। अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए तालिबान लगातार अफगानिस्तान के शहरों को अपने कब्जे में लेने के लिए आगे बढ़ रहा है। इस बीच भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सजग है और इसी के तहत भारत ने अफगानिस्तान में रह रहे अपने सभी नागरिकों को एक विशेष विमान के माध्यम से स्वदेश लौटने की पहल की है। अफगानिस्तान का चौथा सबसे बड़ा शहर फिलहाल तालिबान से लड़ाई लड़ रहा है।
शहरों का रुख कर रहे तालिबानी
दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान ने अब ग्रामीण इलाकों के बाद शहरों का रुख किया है। सोमवार को उसने मजार-ए-शरीफ का रुख किया। इस आतंकी संगठन ने नाटो सेनाओं की वापसी के बाद देश में अपने वर्चस्व स्थापित करने की लड़ाई तेज कर दी है।
भारतीयों के लिए जारी किया गया नंबर
भारत के वाणिज्य दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आज अपील जारी की गई। इसमें कहा गया कि एक विशेष विमान नई दिल्ली की ओर जा रहा है। कोई भारतीय मजार-ए-शरीफ में मौजूद है, तो संपर्क कर इस विमान से भारत आ सकता है। इसके लिए भारतीयों से उनका नाम, पासपोर्ट नम्बर और कुछ अन्य जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से देने को कहा गया है।
