ब्रिस्बेन में भारत के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं । इससे पहले , भारत की टीम अपनी पहली पारी में तीन सौ 36 रन बनाकर आउट हो गई । शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाये , जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 62 रन का योगदान दिया । ऑस्ट्रलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने पांच खिलाडियों को आउट किया । ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में तीन सौ 69 रन बनाये थे । इस प्रकार उसे पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त मिली ।
