पीएम मोदी ने आज 30 सितंबर को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान के सिरोही, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलाजी इंस्टीट्यूट का उद्धघाटन किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र-आयुष्मान भारत और वैक्सीनेशन सहित कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उक्त मेडिकल कॉलेज जिला, रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए केन्द्र-प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत किए गए हैं। भारत सरकार ने राजस्थान सरकार के साथ मिल कर सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर की स्थापना की है।
यह संस्थान पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित हो कर कार्य करेगा और युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनाने के लिए शिक्षा प्रदान भी करेगा।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 100 साल की सबसे बड़ी महामारी ने दुनिया के हेल्थ सेक्टर को बहुत कुछ सिखाया है। हर देश अपने-अपने तरीके से इस संकट से निपटने में जुटा है। भारत ने इस आपदा में आत्मनिर्भरता का, अपने सामर्थ्य में बढ़ोतरी का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में देश के हेल्थ सेक्टर की जो कमियां मुझे अनुभव होती थी, बीते 6-7 सालों से उनको दूर करने की निरंतर कोशिश की जा रही है।
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
