नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर, रामानंद सागर की रामायण अगले 10 दिनों में फीचर लेंथ फिल्मों के रूप में डीडी नेशनल पर प्रसारित की जाएगी। प्रसार भारती के चेयरमैन शशि शेखर वेम्पति ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। लोगों को रामायण के प्रसारण विवरण के लिए डीडी नेशनल और प्रसार भारती हैंडल पर बने रहने की सलाह दी गई है।
कोरोनावायरस के शुरुआत में दर्शकों के भारी मांग को देखते हुए , रामायण का प्रसारण करवाया था , जिसने एक रिकार्ड कायम किया था।
